Ducati Monster: दुनियाभर के टू व्हीलर्स मार्केट में कई लग्जरी बाइक्स निर्माता कंपनियां मौजूद हैं, जिसमें एक नाम Ducati का भी आता है। दुनियाभर में Ducati की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है, जिसमें से एक Ducati Monster भी है। ये धांसू लग्जरी बाइक बेहद हीं शानदार और झक्कास लुक के साथ आती है, जो इसे क्रूजर बाइक्स के दीवानों के लिए बेस्ट विकल्प बनाती है। वहीं इसका इंजन भी बेहद शानदार है।
Ducati Monster के फीचर्स देख हो जाएंगे फैन
Ducati Monster एक लग्जरी सुपर बाइक है, जो लुक के मामले में तो स्टैंडर्ड है ही, इसके साथ ही इस प्रीमियम बाइक में लोगों को मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट, स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक, ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ सपोर्टेड 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 17-इंच मिक्स्ड मेटल अलॉय व्हील्स भी मिल जाते हैं।
Ducati Monster में मिलता है शक्तिशाली इंजन भी
Ducati Monster में कंपनी ने काफी शक्तिशाली इंजन का भी इस्तेमाल किया है। ये लग्जरी बाइक 937 cc के लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जिसका पावर आउटपुट 111.4 PS का है और ये 93 Nm का मैक्सिमम टॉर्क भी पैदा करता है। वहीं ये लग्जरी बाइक हाइड्रोलिक कंट्रोल, स्लिपर और सेल्फ-सर्वो मल्टीप्लेट वेट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से भी लैस होकर आती है।
यह भी पढ़ें: सुपरबाइक्स की किंग कहलाती है Suzuki Hayabusa, लुक देख हो जाएगा प्यार, देखें कीमत
Ducati Monster की कीमत
लग्जरी बाइक्स के दीवानों के लिए Ducati Monster से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है। जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि भारतीय मार्केट में ये लग्जरी बाइक 12.95 लाख से 15.95 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।