Flipkart Discount on iPhone 14: iPhone 14 पर बम्पर छुट, iPhone खरीदने का सपना होगा पूरा, पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें!

Flipkart Discount on iPhone 14: iPhone प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। iPhone 16 सीरीज अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही मौजूदा iPhone मॉडल्स बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। अगर आप नया iPhone 16 खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना चाहते, तो यह खरीदारी का सही समय हो सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर Plus मॉडल्स इस समय सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। चलिए जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट है…

Flipkart Discount on iPhone 14
Flipkart Discount on iPhone 14

iPhone 14 Plus पूरा ₹23000 का डिस्काउंट

ऐप्पल की आधिकारिक साइट पर iPhone 14 Plus 128GB का वेरिएंट 79,600 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह मॉडल केवल 56,499 रुपये में मिल रहा है, जोकि ओरिजनल प्राइस से 23,101 रुपये कम है। UPI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 55,499 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।

iPhone 15 Plus पर भी भारी डिस्काउंट

अगर आप iPhone 15 Plus 128GB खरीदने का सोच रहे हैं, तो ऐप्पल की साइट पर इसकी कीमत 89,600 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह केवल 73,999 रुपये में मिल रहा है, जिससे आप सीधे 15,601 रुपये बचा सकते हैं। UPI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा, जिससे कीमत सिर्फ 72,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा, इस फोन पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसे अभी खरीदें और इस शानदार ऑफर का लाभ उठाएं!

इन आईफोन मॉडल पर भी मिल रहा छुट

iPhone 13: ऐप्पल की साइट पर 128GB मॉडल की कीमत 59,600 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी सीधे 6,601 रुपये की बचत। इसके 256GB और 512GB वेरिएंट पर भी 6,601 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है।

iPhone 14: फोन का 128GB मॉडल ऐप्पल की साइट पर 69,600 रुपये का है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 59,999 रुपये में उपलब्ध है, जिससे आप सीधे 9,601 रुपये बचा सकते हैं। 512GB वेरिएंट पर 15,601 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है, जिससे इसकी कीमत 83,999 रुपये हो जाती है, जबकि इसकी ओरिजनल प्राइस 99,600 रुपये है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 180MP कैमरा और IP68 रेटिंग वाला धमाकेदार फोन, देखें कीमत तथा स्पेसिफिकेशंस

iPhone 15: ऐप्पल की साइट पर 128GB मॉडल की कीमत 79,600 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 65,999 रुपये में उपलब्ध है, जिससे आप सीधे 11,901 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसका 512GB वेरिएंट 13,601 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 95,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी ओरिजनल प्राइस 1,09,600 रुपये है।

नोट: किसी भी तरह के ऑफर का लाभ उठाने से पहले उसकी सही तरह से जाँच कर लें, उसके बाद ही खरीदने का फैसला करें. यह आर्टिकल लिखे जाने तक ऑफर मौजूद था. बाद में यह ऑफर उपलब्ध होगा या नही इसकी हमारी कोई जिम्मेदारी नही है.



Related Posts

Lava Yuva Star 4G: 7 हजार से भी कम कीमत में Lava ने लॉन्च किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स हैं बेहद कमाल

Lava Yuva Star 4G Launch In India: भारतीय मार्केट में Lava ने अपना नया लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Lava Yuva Star 4G। ...

Ankit Singh

Infinix Note 40X 5G: 15 हजार से कम कीमत में 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस होकर आया Infinix का नया स्मार्टफोन

Infinix Note 40X 5G Launched: Infinix कंपनी ने कुछ समय पहले दुनियाभर के मार्केट में अपना लो बजट स्मार्टफोन Note 40 लॉन्च किया था और अब इसी कड़़ी ...

Ankit Singh

Samsung Galaxy F14 4G: गरीबों की हो गई मौज! 9 हजार से भी कम कीमत में Samsung लाया अपना धांसू 4G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy F14 4G Launch In India: बीते साल Samsung ने अपना धांसू Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन के साथ भारतीय मार्केट में तहलका मचाया था। वहीं अब ...

Ankit Singh

POCO M6 Plus 5G In India: 15 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ POCO M6 Plus 5G, फीचर्स हैं बेहद शानदार और मिलेगा डिस्काउंट भी

POCO M6 Plus 5G In India: भारतीय मार्केट में Poco India ने अपना एक और धांसू स्मार्टफोन POCO M6 Plus 5G लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज ...

Ankit Singh

1iinfo Admin

मुझे इन्टरनेट जगत की तमाम खबरों को आप तक आपके भाषा में पहुँचाने में काफ़ी ख़ुशी मिलती है. आप सभी "1iinfo.com" के माध्यम से बिज़नेस आईडिया, फाइनेंस, ऑटो-मोबाइल्स, तकनीकी संबंधित खबरों को एकदम सरल भाषा में पढ़ सकते हैं। मुझे डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है। संपर्क सूत्र- 1iinfohindi@gmail.com

1iinfo Admin

मुझे इन्टरनेट जगत की तमाम खबरों को आप तक आपके भाषा में पहुँचाने में काफ़ी ख़ुशी मिलती है. आप सभी "1iinfo.com" के माध्यम से बिज़नेस आईडिया, फाइनेंस, ऑटो-मोबाइल्स, तकनीकी संबंधित खबरों को एकदम सरल भाषा में पढ़ सकते हैं। मुझे डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है। संपर्क सूत्र- 1iinfohindi@gmail.com

Leave a Comment