Lava Yuva Star 4G Launch In India: भारतीय मार्केट में Lava ने अपना नया लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Lava Yuva Star 4G। ये स्मार्टफोन कम कीमत में होने के बावजूद ऑक्टो कोर चिपसेट, वर्चुअल तकनीक के साथ 8GB तक रैम, डुअल AI कैमरा और 6.75 इंच की बड़ी स्क्रीन से लैस है। ऐसे में ये स्मार्टफोन कम कीमत में होने के बावजूद गरीबों के लिए काफी शानदार विकल्प बन जाता है।
Lava Yuva Star 4G | Features |
Display | 6.75Inch HD+ |
Processor | UNISOC 9863A |
Camera | Rear – 13MP + AI Front – 5MP |
Battery | 5000mAh |
Operating System | Android 14 |
Lava Yuva Star 4G में दिया गया है प्रीमियम डिस्प्ले
आपको बता दें कि Lava Yuva Star 4G में कंपनी ने 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसपर 60Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है।
Lava Yuva Star 4G में मिलता है ऑक्टाकोर प्रोसेसर
कंपनी ने Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन में धांसू परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर UNISOC 9863A चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो एंट्री लेवल है प्रोसेसर है और मल्टीटास्किंग से गेमिंग तक के लिए काफी दमदार है।
Lava Yuva Star 4G का प्रीमियम कैमरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन में कंपनी ने बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप की पेशकश की है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक अन्य AI लेंस लगा है। इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Yuva Star 4G की पावरफुल बैटरी
लंबे पावर बैकअप के लिए Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए आपको 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Read Also: 15 हजार से कम कीमत में 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी Infinix का नया स्मार्टफोन
Lava Yuva Star 4G की कीमत
भारतीय मार्केट में Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत मात्र 6,499 रुपये रखी गई है। भारत में ये स्मार्टफोन वाइट, ब्लैक और लैवेंडर जैसे तीन कलर्स में उपलब्ध किया गया है।