Mahindra Marazzo Low Budget Car: महिंद्रा कंपनी ने भारतीय मार्केट में जितनी भी गाड़ियां पेश की हैं, वो लोगों को भी काफी पसंद आती हैं। SUV हो या 7 सीटर… कंपनी ने हमेशा ग्राहकों की उम्मीद के लायक हीं गाड़ियां पेश की हैं। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन 7 सीटर खरीदना चाहते हैं, जो फीचर्स में भी भरपूर हो…लुक भी शानदार हो और कीमत भी किफायती हो…तो आपको एक बार Mahindra Marazzo के बारे में जरुर जान लेना चाहिए।
Mahindra Marazzo में दिए गए हैं फीचर्स दमदार
Mahindra Marazzo में कंपनी ने कई सारे बेहतरीन और दमदार फीचर्स दिए हैं, जो लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं। ये दमदार MPV 17 इंच अलॉय व्हील, रिमोट की-लेस एंट्री, 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस होकर आती है।
Mahindra Marazzo का शक्तिशाली इंजन
धांसू परफॉर्मेंस और बेहतरीन ताकत के लिए Mahindra Marazzo में कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है, जो 22 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो इस कार को बेहतरीन पीकअप के साथ स्मूथ कंट्रोल भी प्रदान करता है। बता दें कि इस MPV में आपको लगभग 17-20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: Nexon को धूल चटाने जल्द आ रही है Mahindra BE. 05 इलेक्ट्रिक कार, आपको देगी 500KM रेंज
Mahindra Marazzo की कीमत
अगर आप बेहतरीन 7 सीटर खरीदने का प्लानिंग में हैं, तो Mahindra Marazzo आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 14.59 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होकर 17 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।
FAQs about Mahindra Marazzo
1. What is the starting price of the Mahindra Marazzo?
The Mahindra Marazzo starts at approximately ₹12.03 lakh (ex-showroom).
2. Is the Mahindra Marazzo available in both petrol and diesel variants?
Currently, the Mahindra Marazzo is available only in a diesel variant.
3. How many color options are available for the Mahindra Marazzo?
The Marazzo comes in a variety of colors, including Mariner Maroon, Iceberg White, Shimmering Silver, Oceanic Black, and Aquamarine.
4. Does the Mahindra Marazzo have an automatic transmission option?
No, the Mahindra Marazzo is currently available only with a 6-speed manual transmission.
5. What are the key competitors of the Mahindra Marazzo in the Indian market?
Key competitors of the Mahindra Marazzo include the Toyota Innova Crysta, Maruti Suzuki Ertiga, and Tata Hexa.