Oppo A3x 5G Launch In India: Oppo कंपनी दुनियाभर में अपने बेहतरीन कैमरा और फीचर्स वाले स्मार्टफोन के लिए फेमस है। कंपनी का भारतीय मार्केट में भी खूब नाम है। इस बीच अब भारतीय मार्केट में कंपनी ने गरीब लोगों के बजट में अपना एक और धांसू स्मार्टफोन Oppo A3x 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत काफी कम रखी गई है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये किसी से कम नहीं है। ऐसे में लोग इसे आने वाले समय में खूब पसंद करने वाले हैं।
Oppo A3X 5G | Features |
Display | 6.67 Inch LCD HD+ |
Camera | Rear – 8MP+4P(AF) Front – 5MP |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 SoC |
Battery | 5100mAh |
Operating System | Android 14 |
Oppo A3x 5G का दमदार डिस्प्ले
बता दें कि Oppo A3x 5G में कंपनी ने काफी दमदार डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसमें ब्रांड ने 6.67 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसपर आपको 1604 × 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 89.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो जैसे शानदार और बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
Oppo A3x 5G का तगड़ा प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात की जाए अगर तो Oppo A3x 5G में कंपनी ने 2.4 GHz की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर लगाया है। ये प्रोसेसर अच्छी स्पीड प्रदान करने के साथ गेमिंग को भी स्मूथली हैंडल करने में सक्षम है। वहीं इसमें तगड़े ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 जीपीयू भी मिलता है।
Oppo A3x 5G के बेहतरीन कैमरे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo A3x 5G में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको ऊपर की तरफ 8MP का प्राइमरी लेंस मिलता है, तो वहीं नीचे की तरफ AF सपोर्ट के साथ 4P लेंस मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी से लेकर वीडियो कॉलिंग तक के लिए इसमें 5MP का तगड़ा सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Oppo A3x 5G की बैटरी
मालूम हो कि स्मार्टफोन में आज के समय में लोग बैटरी पर नजर रखते हैं। ऐसे में Oppo A3x 5G में ब्रांड ने 5,100mAh की पावरफुल बैटरी प्रदान की है, जिसे 44वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: बिज़नस ही करना है तो यह बिज़नस करो | सिर्फ 2 लाख की लागत से महीने में ₹50 हज़ार कमाएं
Oppo A3x 5G की कीमत
कंपनी ने भारतीय मार्केट में Oppo A3x 5G की पेशकश 2 स्टोरेज वेरिएंट में की है, जिसमें 4GB रैम+64GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपए जबकि 4GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की सेल 7 अगस्त से शुरू होनी है और शुरूआती सेल में इसपर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।