OPPO K12x 5G Launch In India: Oppo India ने भारतीय मार्केट में अपना धांसू स्मार्टफोन OPPO K12x 5G लॉन्च कर दिया है, जो काफी बेहतरीन फीचर्स से लैस होकर आया है और 15 हजार से कम कीमत में लोगों के लिए बेस्ट विकल्प बनने वाला है। इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरे के साथ पावरफुल बैटरी, तगड़ा प्रोसेसर और प्रीमियम लेवल डिस्पले भी मौजूद है। ऐसे में ये स्मार्टफोन गरीबों के लिए भी बेहद कमाल का विकल्प बन सकता है।
OPPO K12x 5G | Specifications |
Display | 6.67 Inch HD+ |
Processor | Mediatek Dimensity 6300 |
Camera | Rear – 32MP + 2MP Front – 8MP |
Battery | 5100mAh |
Operating System | Android 14 (Color 14) |
OPPO K12x 5G का प्रीमियम डिस्प्ले
बता दें कि OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.67 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स पीक ब्राइटनेस और हाई रिजॉल्यूशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
OPPO K12x 5G में मिलता है तगड़ा प्रोसेसर
धांसू प्रोसेसिंग और शानदार स्पीड के लिए OPPO K12x 5G में कंपनी ने 6 नैनोमीटर फेब्रीकेशन पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगाया है, जो 2.4 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित कलर OS 14 के साथ मिलकर काम करता है।
OPPO K12x 5G में दिया गया है प्रीमियम कैमरा
OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने बैक पैनल पर बेहतरीन फोटोज खींचने के लिए 32MP अल्ट्रा-क्लियर AF मेन GC32E2 सेंसर और सेकेंडरी 2MP पोर्ट्रेट लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
OPPO K12x 5G में दी गई है शक्तिशाली बैटरी
आपको बता दें कि OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में लंबे पावर बैकअप के लिए 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।
OPPO K12x 5G की कीमत
मालूम हो कि OPPO K12x 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6 GB RAM + 128 GB Storage मॉडल की कीमत 12,999 रुपए जबकि 8 GB RAM + 256 GB Storage मॉडल की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है।