POCO M6 Plus 5G In India: भारतीय मार्केट में Poco India ने अपना एक और धांसू स्मार्टफोन POCO M6 Plus 5G लॉन्च कर दिया है, जो मिड रेंज बजट में लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बनने वाला है। ये स्मार्टफोन बेहद ही शानदार फीचर्स से लैस है और वजन में भी काफी हल्का है। इसके साथ ही इसका क्लासी डिजाइन लोगों को और भी आकर्षित करने वाला है।
POCO M6 Plus 5G का दमदार डिस्प्ले
बता दें कि POCO M6 Plus 5G में ब्रांड ने यूजर्स को 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी है। ये एक एलसीडी पैनल पर बनी स्क्रीन है, जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 550निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। वहीं ये स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला 3 की प्रोटेक्शन से भी लैस है।
POCO M6 Plus 5G का बेजोड़ प्रोसेसर
स्मूथ प्रोसेसिंग से लेकर मल्टीटास्किंग के लिए POCO M6 Plus 5G में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE चिपसेट मिला है, जो 8-कोर प्रोसेसर में 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाले दो Cortex-A78 कोर तथा 1.95GHz क्लॉक स्पीड वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर के साथ आया है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS के साथ मिलकर काम करता है।
POCO M6 Plus 5G का धांसू कैमरा
धांसू फोटोज खींचने के लिए POCO M6 Plus 5G में कंपनी द्वारा 108 मेगापिक्सल मेन लेंस और 3x इन-सेंसर ज़ूम तकनीक से लैस 2MP मैक्रो लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इस बेहतरीन स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
POCO M6 Plus 5G की बड़ी बैटरी
आपको बता दें कि POCO M6 Plus 5G में लंबे पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 5,030mAh की बैटरी मिली है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए आपको 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Oppo A3x 5G भारत में लॉन्च हुआ Oppo A3x 5G, कीमत 15 हजार से भी कम, देखें सभी स्पेसिफिकेशंस
POCO M6 Plus 5G की कीमत
भारतीय मार्केट में POCO M6 Plus 5G को 2 रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 6GB RAM + 128GB Memory वाले मॉडल की कीमत 13,499 रुपए, जबकि 8GB RAM + 128GB Memory वाले मॉडल की कीमत 14,499 रुपए रखी गई है। वहीं शुरूआती सेल में कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन पर इंस्टैंट 1500 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।