Suzuki Hayabusa New Look: सुपरबाइक्स की किंग कहलाती है Suzuki Hayabusa, लुक देख हो जाएगा प्यार, देखें कीमत

Suzuki Hayabusa New Look: दुनियाभर के टू व्हीलर्स मार्केट में Suzuki की बाइक्स का क्रेज लोगों के बीच देखना के मिलता है। माइलेज वाली बाइक्स हो…तगड़े फीचर्स वाली क्रूजर बाइक्स या फिर सुपर बाइक्स…Suzuki ने हर सेगमेंट में अलग ही नाम कमा रखा है। हालांकि अगर बात आती है दुनियाभर में सबसे प्रीमियम और लग्जरी लुक वाली सुपरबाइक्स की तो आज भी Suzuki Hayabusa लोगों की जुबान पर पहला नाम आता है।

ऐसे में अगर आपका बजट अच्छा है और आप लग्जरी बाइक्स के दीवाने हैं, तो Suzuki Hayabusa से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है?

Suzuki Hayabusa New Look: सुपरबाइक्स की किंग कहलाती है Suzuki Hayabusa
Suzuki Hayabusa New Look: सुपरबाइक्स की किंग कहलाती है Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa के फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने

प्रीमियम और स्पोर्ट्स लुक में अपने नाम का परचम लहराने वाली ये सुपरबाइक काफी शानदार फीचर्स से भी लैस होकर आती है। Suzuki Hayabusa सुपरबाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) डुअल ABS, इंजन किल स्विच, गियर इंडिकेटर,फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गेज, लो बैटरी इंडिकेटर, पास लाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

मिलता है शक्तिशाली इंजन भी (Powerful Engine)

Suzuki Hayabusa में धांसू परफॉर्मेंस के लिए सुपर शक्तिशाली इंजन भी दिया गया है। ये सुपर बाइक 1340cc के इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन से लैस होकर आती है, जो 190 बीएचपी की अधिकतम पावर और 142 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। वहीं ये सुपरबाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन से भी लैस है। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में ब्रेम्बो स्टायलेमा का 4-पिस्टन ट्विन डिस्क और रियर में निसिन का सिंगल पिस्टन डिस्क भी दिया गया है।

Suzuki Hayabusa की कीमत भी है किफायती

अगर आप एक तगड़े लग्जरी लुक वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, जो काफी शानादर फीचर्स से भी लैस हो तो Suzuki Hayabusa से बेहतर क्या हो सकता है। इस सुपरबाइक को आप भारत में 16.90 – 17.70 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ola की पोल खोलने आई 130km रेंज वाली Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है काफी कम

  • Ex-Showroom Price- Rs. 16,90,000
  • RTO + Others- Rs. 1,52,100
  • Insurance- Rs. 44,360
  • On Road Price- Rs. 18,86,460

Related Posts

Okinawa Okhi90 Electric Scooter: स्कूटर है या बाइक….160km की रेंज के साथ आई Okinawa की ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Okhi90 Electric Scooter: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और कई कंपनियां बेस्ट से बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने ...

Ankit Singh

Oben Rorr Electric Bike: चाहिए बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक तो Oben ने कर दी प्रॉब्लम आसान, देती है 187km की रेंज और 25,000 का डिस्काउंट भी

Oben Rorr Electric Bike: भारतीय मार्केट में फिलहाल कई बेहतरीन से बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स मौजूद हैं, जो ना सिर्फ बेहतरीन लुक वाली हैं, बल्कि कमाल की सुविधाएं भी ...

Ankit Singh

Ducati Monster के लुक के सामने KTM भी भरती है पानी, ताकत ऐसी कि करदे सभी को पस्त, इसमें मिलता है शक्तिशाली इंजन भी

Ducati Monster: दुनियाभर के टू व्हीलर्स मार्केट में कई लग्जरी बाइक्स निर्माता कंपनियां मौजूद हैं, जिसमें एक नाम Ducati का भी आता है। दुनियाभर में Ducati की बाइक्स ...

Ankit Singh

Kawasaki Ninja 300 in India: लग्जरी बाइक्स के दीवानों के लिए सोने पे सुहागा, 4 लाख से कम कीमत में क्या होगा इससे बेहतर?

Kawasaki Ninja 300 In India: भारतीय मार्केट में बात आती है जब लग्जरी बाइक्स की तो कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स मौजूद हैं। हालांकि ...

Ankit Singh

Ankit Singh

Ankit Singh, originally from Lakhimpur, Uttar Pradesh, now lives in New Delhi. I graduated with a Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from the International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with "News24" and also taken on roles as a freelance content writer. I cover a range of topics, including national and social affairs, entertainment, sports, and more.

Ankit Singh

Ankit Singh, originally from Lakhimpur, Uttar Pradesh, now lives in New Delhi. I graduated with a Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from the International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with "News24" and also taken on roles as a freelance content writer. I cover a range of topics, including national and social affairs, entertainment, sports, and more.

Leave a Comment