Suzuki Hayabusa New Look: दुनियाभर के टू व्हीलर्स मार्केट में Suzuki की बाइक्स का क्रेज लोगों के बीच देखना के मिलता है। माइलेज वाली बाइक्स हो…तगड़े फीचर्स वाली क्रूजर बाइक्स या फिर सुपर बाइक्स…Suzuki ने हर सेगमेंट में अलग ही नाम कमा रखा है। हालांकि अगर बात आती है दुनियाभर में सबसे प्रीमियम और लग्जरी लुक वाली सुपरबाइक्स की तो आज भी Suzuki Hayabusa लोगों की जुबान पर पहला नाम आता है।
ऐसे में अगर आपका बजट अच्छा है और आप लग्जरी बाइक्स के दीवाने हैं, तो Suzuki Hayabusa से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है?
Suzuki Hayabusa के फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने
प्रीमियम और स्पोर्ट्स लुक में अपने नाम का परचम लहराने वाली ये सुपरबाइक काफी शानदार फीचर्स से भी लैस होकर आती है। Suzuki Hayabusa सुपरबाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) डुअल ABS, इंजन किल स्विच, गियर इंडिकेटर,फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गेज, लो बैटरी इंडिकेटर, पास लाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
मिलता है शक्तिशाली इंजन भी (Powerful Engine)
Suzuki Hayabusa में धांसू परफॉर्मेंस के लिए सुपर शक्तिशाली इंजन भी दिया गया है। ये सुपर बाइक 1340cc के इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन से लैस होकर आती है, जो 190 बीएचपी की अधिकतम पावर और 142 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। वहीं ये सुपरबाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन से भी लैस है। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में ब्रेम्बो स्टायलेमा का 4-पिस्टन ट्विन डिस्क और रियर में निसिन का सिंगल पिस्टन डिस्क भी दिया गया है।
Suzuki Hayabusa की कीमत भी है किफायती
अगर आप एक तगड़े लग्जरी लुक वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, जो काफी शानादर फीचर्स से भी लैस हो तो Suzuki Hayabusa से बेहतर क्या हो सकता है। इस सुपरबाइक को आप भारत में 16.90 – 17.70 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ola की पोल खोलने आई 130km रेंज वाली Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है काफी कम
- Ex-Showroom Price- Rs. 16,90,000
- RTO + Others- Rs. 1,52,100
- Insurance- Rs. 44,360
- On Road Price- Rs. 18,86,460