Image source: Unsplash
सच्चे दोस्त की अहमियत को सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है। कई बातें आप अपने परिवार से नहीं कह सकते, लेकिन दोस्तों से साझा कर सकते हैं।
Image source: Unsplash
काॅलेज, हाॅस्टल या नौकरी के दौरान दोस्त आपके साथ होते हैं। सच्चा दोस्त परिवार जैसा होता है, बस खून का संबंध नहीं होता।
Image source: Unsplash
1. आकाश पर निगाहें हो तेरी, मंजिले कदम चूमे तेरी, आज दिन है दोस्ती का, तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
Image source: Unsplash
2. दोस्तों से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी ये वो हकीम हैं जो अल्फाज से दुरुस्त किया करते हैं।
Image source: Unsplash
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे हम वो दोस्त हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे।
Image source: Unsplash
कोई इतना चाहे तो बताना, कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना। दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे, कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
Image source: Unsplash